Thursday, April 15, 2010

अग्रवाल समाज कल्याण की स्थापना


अग्रवाल समाज कल्याण की स्थापनामें जब 1970 में मुम्बई आया तब मेंने अपने अग्रवाल बधुओ को ढूँढ़ना शुरु करा ,इसी बीच मुझे श्री मथुरा प्रसाद जी अग्रवाल से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ !उन्होंने मुझे बोरीवली अग्रवाल समाज का सद्स्य बनवाया !फिर मेरी श्री मनमोहन जी मिठाई वालों से भेंट हुई !और उनके प्रयत्न से सामूहिक विवाह की कमेटी में काम करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ ! कुच्छ दिन बाद श्री तिलक राज जी से मुलाकात हुई और अग्रवाल समाज ठाकुरद्वारा से जुडा,हर रविवार को वहां जाता था तब मेरे मन में आया कि क्यों न हम अग्रवाल समाज कल्याण की स्थापना करें !
1986-87 में अग्रोहा विकास ट्रस्ट का जौर शुरु हुआ और मुझे श्री सुभाष चंद्र जी गोयल , श्री सत्य प्रकाश जी आर्या,श्री डाल चंद्र जी गुप्ता द्वारा आयोजित सभाओ में सम्मिलित होने का अवसर मिला और मुझको अग्रोहा विकास ट्रस्ट मुम्बई क्षेत्रीय समिती क्र: 6 कुर्ला से थाने का सदस्य बनाया गया !

क्योंकिमेरे दिमाग में कल्याण में अग्रवाल समाज की स्थापना करने का सकल्प था मैंने श्री काली चरण जी से बात की और वे तैयार हो गये और हम दोनो मिलकर 25-12-87 को ऐक सभा बुलाने में सफल हो पाये जिसमें श्री स्वरूप चन्द्र जी गोयल ,मंत्री अग्रोहा विकास ट्रस्ट और अग्रवाल समाज थाने के श्री जगदीश जी अग्रवाल विशिष्ट अतिथी के रूप में पधारे और अग्रवाल समाज कल्याण की पहली समिती का गठन हुआ ,जिस में :- श्री सीताराम जी अग्रवाल (अध्यक्ष ), में (मदन गोपाल गर्ग ) और सत्यनारायणग्रवाल ( उपाध्याक्ष ), श्री काली चरण अग्रवाल ,श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ,श्री प्रेम चन्द अग्रवाल (मंत्री) ,श्री किसन अग्रवाल (कोषाध्यक्ष ) ,श्री प्रदीप अग्रवाल , श्री दिलीप तायल , श्री प्रेमसुख अग्रवाल ,श्री महेश्च्न्द अग्रवाल ,श्री सुरेश अग्रवाल ( कार्य्कारणी के सदस्य) नियुक्त हुए !समाज का क्षेत्र कल्याण से कसारा ,बदलापुर ,डोम्बिविली,भिवंडीत्य हुआ !
समाज ने १९८९ में बड़े धूम धाम से महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनाई ,जिस में अग्रोहा विकास ट्रस्ट मुम्बई और थाना अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने भाग लेकर इसकी शोभा बधाई !
१४-१५-नंवबर १९९२ के मुम्बई में अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मलेन के सिलसिले में श्री विजय चौधरी जी ,श्री झुनझुनवाला जी ने आकर समाज के भाइयों और बहनों को स्नाबोधित किया और उसके फल स्वरूप १५/२० युवक -युवती के नाम हमने कल्याण और आस -पास के इलाके से सम्मलेन में दीये !
मदन गोपाल गर्ग
अग्र समाचार १९९७